नई दिल्ली : मिशन 2019 के लिए बिसात बिछा रही भाजपा के लिए दिल्ली कहीं दूर न हो जाए? सीलिंग पर यदि रोक सबंधी कानून अथवा अध्यादेश नहीं आया तो भाजपायी व्यापारी वोट बैंक पर कांग्रेस व आप सेंध लगा सकती है। दिल्ली के सांसदों पर भी भारी दबाव के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी के दरबार में भी सासंदों ने गुहार की है कि कोई ठोस राहत दिलाकर कांग्रेस और आप के प्रहारों से दिल्ली भाजपा को उदासी से बचाया जाए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। यदि दुकानदारों के घावों पर यदि मरहम नहीं लगी तो जख्म भाजपा के लिए मंहगे पड़ सकते हैं।
इस बीच दिल्ली में लगातार हो रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के संघर्ष को तेज करते हुए आगामी 28 मार्च को दिल्ली में व्यापार बंद रहेगा। रामलीला मैदान में व्यापारियों की महारैली होगी। रैली का आयोजन आल दिल्ली ट्रेडर्स व्यापारी एंड वर्कर्स एसोसिएशन एवं कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया टे्रडर्स के संयुक्त तत्वाधान में होगा। दिल्ली व्यापार बंद एवं रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली के 31 प्रमुख व्यापारियों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल होंगे एवं दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता श्री प्रवीन गोयल एवं विनोद पटेल संयोजक होंगे।
यह निर्णय कोर कमेटी की हुई एक बैठक में लिए गए। वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री मनोहर लाल कुमार एवं विजय गुप्ता बंटी भी कोर कमेटी में शामिल हैं। व्यापारी नेताओं ने बताया की दिल्ली के सारे भागों के लगभग 3000 व्यापारी संगठन इस अभियान में शामिल होकर व्यापार बंद एवं रैली को सफल बनाएंगे। व्यापारियों की मांग है की दिल्ली में सीलिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार तुरंत संसद के चालू सत्र में एक बिल लाये अथवा अध्यादेश लाये वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के चालू सत्र में सीलिंग पर रोक का बिल पारित कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजें।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।
– दिनेश शर्मा