सीलिंग के विरोध में कल से दिल्ली बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीलिंग के विरोध में कल से दिल्ली बंद

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली में चल रही सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार से 72 घंटों तक दिल्ली बंद रखने का फैसला लिया है। बुधवार को काॅन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित हुए व्यापारियों की महापंचायत में व्यापारियों ने कहा कि सीलिंग के कारण व्यापारियों का काम-काज प्रभावित हो गया है। रोजगार बचाने के लिए मजबूरन फिर से दिल्ली बंद करना होगा। चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई ) द्वारा आयोजित हुए महापंचायत में व्यापारियों ने दो से चार फरवरी तक व्यापार पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल ने कहा कि सीलिंग को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। केंद्र सरकार व उपराज्यपाल से कई बार राहत देने की मांग भी रखी गई लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यदि गुरुवार तक राहत नहीं दिखी तो शुक्रवार से तीन दिनों के लिए दिल्ली बंद की जाएगी। इस बंद के समर्थन में 750 ट्रेड एसोसिएशन आ चुके हैं।

इसमें चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, नया बाजार, भागीरथ प्लेस, कनॉट प्लेस, लाजपत राय मार्केट सहित दिल्ली के सभी छोटे-बड़े व्यापारी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो फरवरी को व्यापारी टाउन हाॅल चांदनी चौक पर, तीन फरवरी को सदर बाजार पर इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं चार फरवरी को सभी व्यापारी महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में कई बार एमसीडी, दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट की माॅनिटरिंग कमेटी से भी मिल चुके हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।