नई दिल्ली : दिल्ली में जारी सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने एक बार फिर से दिल्ली व्यापार बंद बुलाने का ऐलान किया है। इससे पहले 23 जनवरी को व्यापारियों ने दिल्ली व्यापार बंद किया था। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में शनिवार को कंस्टीट्यूशन क्लब में हुई व्यापारियों बैठक में 2 -3 फरवरी को दिल्ली व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है।
व्यापारियों की मांग है कि दिल्ली के व्यापार और व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार संसद के आगामी सत्र के शुरुआत में ही बिल लाये। इस संबंध में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की 48 घंटे के व्यापार बंद के दौरान दिल्ली की विभिन्न मार्केटों में व्यापारी विरोध मार्च निकालेंगे और अपनी मार्केटों में धरने देंगे।
इस से पहले व्यापारी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के सातों सांसदों एवं विधायकों का घेराव करते हुए अपना ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं को भी व्यापारी अपना ज्ञापन देंगे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।