Delhi : मनीष सिसोदिया पर CBI की सख्ताई, होगी 5 दिन की रिमांड, मिली केवल इन लोगों से मिलने की इजाज़त ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi : मनीष सिसोदिया पर CBI की सख्ताई, होगी 5 दिन की रिमांड, मिली केवल इन लोगों से मिलने की इजाज़त !

दिल्ली में सियासी पारा बढ़ा हुआ है।रविवार शाम को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ‘मनीष सिसोदिया’ की गिरफ्तारी के

दिल्ली में सियासी पारा बढ़ा हुआ है।रविवार शाम को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ‘मनीष सिसोदिया’ की गिरफ्तारी के बाद से नेताओं के बयान शुरू गए है, साथ ही साथ आम आदमी पार्टी भी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। बता दें अब मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एमके नागपाल ने निर्देश दिया है कि मनीष सिसोदिया को रिमांड के दौरान हर समय सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए। 
1677570796 untitled project (22)

आप कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी 

विशेष न्यायाधीश नागपाल ने कहा कि सिसोदिया इससे पहले दो मौकों पर मामले की जांच में शामिल हुए थे, लेकिन यह देखा गया कि वह पूछताछ के दौरान ज्यादातर सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आगे उन्होंने कहा एक उचित और निष्पक्ष जांच के लिए सभी सवालों के सही जवाब की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे केवल हिरासत में ही किया जा सकता है। हालांकि कोर्ट ने उनकी हिरासत को लेकर कुछ शर्तें भी रखी हैं। सीसीटीवी कैमरों से एक जगह पर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। सीबीआई फुटेज को सुरक्षित रखेगी। 

सिसोदिया की गिरफ्तारी कुछ शर्तों पर की गई है। जज के आदेश के मुताबिक मनीष सिसोदिया की हर 48 घंटे में एक बार मेडिकल जांच होनी चाहिए. न्यायाधीश ने सिसोदिया को सीबीआई हिरासत के दौरान रोजाना शाम छह बजे से सात बजे के बीच अपने वकीलों से आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी। एजेंसी के अधिकारी उनकी बातचीत नहीं सुन सकते। इतना ही नहीं सिसोदिया को हर रोज 15 मिनट के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत होगी. मनीष सिसोदिया को उनके लिए निर्धारित कुछ दवाएं लेने की भी अनुमति होगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। फिलहाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता भी देश में जगह-जगह  प्रदर्शन कर रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।