दिल्ली: अलीपुर में बाइक सवार से मामूली विवाद के चलते कार चालक हुआ आगबबूला, कार से लोगों को रोंदा, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: अलीपुर में बाइक सवार से मामूली विवाद के चलते कार चालक हुआ आगबबूला, कार से लोगों को रोंदा, जानें मामला

दिल्ली के अलीपुर इलाके में 26 अक्टूबर को बाइक सवार से हुई बहस के बाद एक कार लोगों

राजधानी दिल्ली(Delhi) में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। यह मामला दिल्ली(Delhi) के अल्लीपुर(Allipur) का बताया जा रहा है  जहां पर एक बाइक सवार और कार चालक के बीत वाद-विवाद चल रहा था । मामला इतना गर्म हो गया कि बाइक सवार पर कार चालक ने उस पर कार चढ़ा दी । इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया । लेकिन तीन लोग पूरी तरह से घायल हो गए। 
अलीपुर क्षेत्र में बाइक सवार और कार चालक के बीच हुई झड़प
इस घटना को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह वाक्या 26 अक्टूबर का है। दिल्ली(Delhi) के अलीपुर में एक कार चालक ने वाद- विवाद के चलते बाइक पर कार ही चढ़ा दी।  कार चढ़ने के बाद तीन लोग कथित तौर से घायल हो गए । वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस घटना पर एक्शन लेना शुरू कर दिया । 
आरोपी कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भयानक घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई । घटना को अंजाम देने के बाद जब इस बात की सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई तो आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उस कार चालक को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि इसने बाइक पर कार चढ़ाई थी जिसके कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक काल चालक की पहचान नितिन मान के रूप में हुई है और ऐसी घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामसा दर्ज किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।