लोगों की मदद से ही दिल्ली को सुरक्षित बनाया जा सकता : विशेष पुलिस आयुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगों की मदद से ही दिल्ली को सुरक्षित बनाया जा सकता : विशेष पुलिस आयुक्त

आगामी 15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी सजगता के साथ कदम

नई दिल्ली : आगामी 15 अगस्त पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी सजगता के साथ कदम उठा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त कर रही हैं भीड़भाड़ वाले इलाके, हाट-बाजार और पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के तमाम उपायों के बीच आम लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरुक करने और पुलिस और आम लोगों के बीच परस्पर बेहतर समन्वय बनाने के इरादे से विशेष पुलिस आयुक्त, लॉ एंड ऑर्डर, नॉर्दन रेंज संजय सिंह ने राजघाट के पास गांधी स्मृति में आम लोगों के साथ बैठक किया। 
जिसमें पुलिस के कई आला अधिकारियों के साथ विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, सिविल डिफेंस, प्रहरी स्कीम के तहत प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड्स और ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम के तहत प्रशिक्षित करीब 450 लोगों ने हिस्सा लिया। आम बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, दिल्ली पुलिस प्रहरी, सिविल डिफेंस व अन्य लोगों को पुलिस के तमाम अधिकारियों से सीधा संवाद करने का मौका दिया गया। 
अंधेरे कमरे में रोशनी की एक लौ काफी है…
इस खास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह ने कहा कि पौने दो करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली में हर जगह पर पुलिस का उपस्थित होना मुश्किल है। ऐसे में आम लोगों की मदद के बिना दिल्ली और पूरे भारत को पूरी तरह से सुरक्षित बनाना मुमकिन नहीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों से आंख और कान खुले रखने और सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़े से अंधेरे कमरे में प्रकाश फैलाने के लिए जलती हुई मोमबत्ती की एक लौ ही काफी होती है।
पुलिस के कई आला अधिकारी रहे उपस्थित… इस कार्यक्रम के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त के अलावा नॉर्दन रेंज संयुक्त पुलिस आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल, नॉर्थ दिल्ली पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद, नॉर्थ दिल्ली अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र कुमार सिंह, सेंट्रल दिल्ली अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-2 अनंत मित्तल व दोनों जिलों के कई एसीपी और एसएचओ रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन सेंट्रल जिले के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद भारत में त्योहारों का मौसम शुरु हो जाता है। इसलिए जरुरी है कि लोग सावधान रहकर खुद को भी सुरक्षित रखें और दिल्ली को भी सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।