Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी

दिल्ली सरकार के बजट को मंगलवार को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसलिए अब माना जा

दिल्ली सरकार के बजट को मंगलवार को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसलिए अब माना जा रहा है कि बुधवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत सदन में बजट पेश कर सकते  है। आपको बता दें केंद्र सरकार ने बजट पर आपत्ती जाहिर करके उसे रोक दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बजट को स्वीकृति देने की अपील की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के बजट पर केंद्र सरकार  ने मुहर लगा दी है । 
 गृह मंत्रालय ने बजट पर स्पष्टीकरण मांगा था1679400834 amit shah
बता दें कि एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आप सरकार से बजट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। केंद्र ने कहा  था कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक जबकि बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों के लिए कम धन आवंटित किया गया था। इसलिए केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। 
तनातनी के बाद  मंत्रालय ने बजट को दी मंजूरी1679400950 budger
काफी तनातनी के बाद अब दिल्ली का वार्षिक बजट 2023-24 को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर आप सरकार और केंद्र के बीच विवाद के बीच बजट फाइल को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को फिर से भेजा गया था। जिसके बाद कल दिल्ली का बजट पेश किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।