Delhi: BJP नेता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे AAP दफ्तर के बाहर, CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: BJP नेता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे AAP दफ्तर के बाहर, CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

दिल्ली में इस समय आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर जारी है। बता दें दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद AAP भड़क उठी थी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था।
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
बता दें अब बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर आप के दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं। इस बैनर पर लिखा गया था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को शराब में डुबोया है। साथ ही साथ इन बैनर-पोस्टरों के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी की गई थी।
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश
इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता जबरदस्त तरीके से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को सड़क पर बुलंद कर रहे हैं। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी है। भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए हैं। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपनी जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई और ईडी दोनों ही जांच एजेंसियां इस घोटाले को लेकर अपनी-अपनी जांच कर रही हैं। संजय सिंह को गिरफ्तार करने से पहले उनके आवास पर छापेमारी भी हुई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी किसी भी तरह के शराब घोटाले से साफ इनकार करती आई है। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि केंद्र सरकार साल 2024 के चुनाव को लेकर डरी हुई है इसलिए जांच एजेंसियां ऐसी कार्रवाई कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।