Delhi: मंदिर मजार तोड़ने पर BJP नेता ने केजरीवाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'राजनीति कर रही है AAP' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: मंदिर मजार तोड़ने पर BJP नेता ने केजरीवाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘राजनीति कर रही है AAP’

राजधानी दिल्ली में अवैध धार्मिक ढांचों को ढहाने का काम जारी है।साथ ही इस मामले पर सियासत भी

राजधानी दिल्ली में अवैध धार्मिक ढांचों को ढहाने का काम जारी है।साथ ही इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है।हाल ही में मंडावली में शनि मंदिर का ग्रिल तोड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग ने रविवार को एक बार फिर वैसी ही कार्रवाई की। आज की कार्रवाई में भजनपुरा इलाके में स्थित हनुमान मंदिर और मजार को पीडब्लूडी की टीम ने ढहा दिया। इस घटना के बाद से आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। 
 केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए-BJP
आपको बता दें हनुमान मंदिर और मजार रविवार को ढहाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग द्वारा भजनपुरा में हनुमान जी का मंदिर तोड़ा गया। हमने प्रशासन से बात की थी और उनसे आग्रह किया था कि आप कोई वैकल्पिक जगह बताएं, ताकि वहां इन्हें सम्मानपूर्वक स्थांतरित किया जाए। परंतु किसी ने एक ना सुनी। पीडब्लूडी मंत्री आतिशी जैसे लोग जो इस पर राजनीति कर रहे हैं वह यह बताएं कि लोक निर्माण विभाग किसके अंतर्गत आता है। मंदिर-मजार दोनों तोड़े जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही जिम्मेदार है। 
 मंदिरों को तोड़ने के बजाय इस प्रोजेक्ट का नक्शा बदल देना चाहिए-आतिशी 
दरअसल, इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को निशाने पर लेते हुए कहा था कि हमने आपसे मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की अपील की थी। आपने दिल्ली में 14 धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया है. इसमें 11 मंदिरों 3 मजार शामिल हैं। फरवरी 2023 में रिलीजस कमेटी के माध्यम से तत्कालीन गृह मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि मंदिरों को तोड़ने के बजाय हमें इस प्रोजेक्ट का नक्शा बदल देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।