दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं , प्रशासन की नाक के नीचे मनचले ऑटो रिक्शा चालक स्कूली लड़कियों पर फब्तिया कस रहे हैं। पुलिस के अनुसार लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक नगर, संगम विहार और चिराग दिल्ली इलाके में ऑटो रिक्शा चलाता है। आरोपी विशेष समुदाय का हैं , जिसका नाम शाहरूख बताया जा रहा हैं।
छात्रा पर ऑटो रिक्शा चालक ने कसी अश्लील फब्तिया , यौन टिप्पणी
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 30 सितंबर को अपराह्न 1.43 बजे की हैं , दरअसल छात्रा लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में अपनी माता जी से मिलने के लिए साकेत से ऑटो रिक्शा में बैठ गयी , जिसके बाद से ही मनचले ऑटो रिक्शा चालक ने छात्रा पर अश्लील फब्तिया कसनी शुरू कर दी , व छुने की मंशा से यौन टिप्पणी।
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता किसी तरह लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो से उतरी, जिसके बाद ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा- 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा-509 (शब्दों, भाव भंगिमाओं से महिला का अपमान) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत साकेत पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की।
सीसीटीवी कैमरे के आधार पर त्रिलोकपुरी में की गयी छापेमारी
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर उनका विश्लेषण किया गया। चौधरी ने बताया कि आरोपी के ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर त्रिलोकपुरी में रेड मारी गई, लेकिन पता चला कि वह उस पते पर नहीं रहता है।
खुफिया जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस उपायुक्त ने बताया, हालांकि, 11 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खानपुर ट्रैफिक सिग्नल पर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में संलिप्त ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है।