Delhi Assembly: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, केजरीवाल का मांगा इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Assembly: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, केजरीवाल का मांगा इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 16 जनवरी को शुरू हुआ। आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 16 जनवरी को शुरू हुआ। आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है।भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी ( AAP) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बता दें कि एक बार फिर आप सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा के विधायक दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को काले कपड़े तथा पगड़ी पहनकर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग की।
कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगा
भाजपा के सदस्य अजय महावर ने बसों की खरीद, आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ‘‘बेईमान’’ सरकार मनीष सिसोदिया का बचाव कर रही है, जिनपर ‘‘ भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप’’ हैं, जबकि उनके एक मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।
भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा
विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र सोमवार से शुरू हुआ था।भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘हम दिल्ली की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हैं।कक्षाएं बनाने में, बसों की खरीद और शराब नीति में घोटाला कुल मिलाकर यह सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है।मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमारी मांग है कि उन्हें हटाया जाए। हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे हैं।’’
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर चुनी हुई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा था कि सक्सेना ‘‘हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है।’’
‘आप’ के विधायकों ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च भी निकाला था।वहीं सक्सेना के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ ‘आप’ के विधायकों के विरोध के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और फिर बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।