राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान अभियान को लेकर खूब हंगामा भी हुआ।बता दें वहां के स्थानीय लोगों का कहना है, “हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा था, तब तक स्थगन आदेश आ जाएगा। हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था।ये गुंडागर्दी है। लेकिन उन्होंने इंतजार नहीं किया।
दरअसल, इससे पहले महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रविवार को भी माहौल बिगड़ गया था, जब स्थानीय लोगों की डीडीए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।दिल्ली पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन अधिकारी ने इससे इनकार किया।
महरौली इलाके में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान का रविवार को तीसरा दिन था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस का आरोप था कि स्थानीय महिलाओं ने उन पर पथराव किया, हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।