Delhi: दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, चौथे दिन भी जारी रहा हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, चौथे दिन भी जारी रहा हंगामा

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान अभियान को लेकर खूब हंगामा भी हुआ।बता दें वहां के स्थानीय लोगों का कहना है, “हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा था, तब तक स्थगन आदेश आ जाएगा। हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था।ये गुंडागर्दी है। लेकिन उन्होंने इंतजार नहीं किया। 
दरअसल, इससे पहले महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रविवार को भी माहौल बिगड़ गया था, जब स्थानीय लोगों की डीडीए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।दिल्ली पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन अधिकारी ने इससे इनकार किया। 
1676288960 19
महरौली इलाके में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान का रविवार को तीसरा दिन था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस का आरोप था कि स्थानीय महिलाओं ने उन पर पथराव किया, हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।