Delhi: 250 टन कबाड़ से बना 'आजादी का अमृत महोत्सव पार्क', LG-CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: 250 टन कबाड़ से बना ‘आजादी का अमृत महोत्सव पार्क’, LG-CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के लोगों को एक और तोफहा मिला है। बता दें ITO स्थित शहीदी पार्क में बने देश

दिल्ली के लोगों को एक और तोफहा मिला है। बता दें ITO स्थित शहीदी पार्क में बने देश के पहले मैदानी संग्रहालय बनकर तैयार हो गया है। इसी बीच मंगलवार को उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, नेता सदन मुकेश गोयल समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। 
महान शख्सियतों की मूर्तियों को भी स्थापित किया गया
आपको बता दें दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित किए गए इस पार्क को ‘वेस्ट-टू-वंडर थीम’ के तहत बनाया गया है, जिसमें देश की धरोहरों, संस्कृतियों और मूल्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रतिकृतियां की स्थापना की गई है। इस पार्क को देश के उन वीरों और प्रसिद्ध हस्तियों को समर्पित किया गया है, जिहोंने देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए विभिन्न कालखंडों में अपनी जान तक कुर्बान कर दी। पार्क में उन महान शख्सियतों की मूर्तियों को भी स्थापित किया गया है। 
देश के चुनिंदा स्मारकों और इनके बारे में रोचक जानकारियां 
इस मौके पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, ‘यहां पर आकर मैं खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. ‘आजादी का अमृत महोत्सव पार्क’ दिल्ली में एक नए स्थायी संपत्ति के रूप में आज हमारे सामने है.’ इस दौरान उन्होंने पार्क के निर्माण और विकास के लिए दिए गए 15 करोड़ रुपये के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि शहीदी पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पार्क 250 टन कबाड़ से तैयार किया गया एक थीम बेस्ड पार्क है। दिल्ली में इस तरह का थीम आधारित यह तीसरा पार्क है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीनों पार्क अलग-अलग थीम पर आधारित हैं। जैसे वेस्ट टू वंडर पार्क में दुनिया के सात अजूबे दिखाई देंगे, वहीं भारत दर्शन पार्क में देश के चुनिंदा स्मारकों और इनके बारे में रोचक जानकारियां मिलेंगी।
 लाल किला के साथ-साथ शहीदी पार्क देखने भी आया करेंगे
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, “यह अद्भुत पार्क है। मैं इस शानदार पहल के लिए दिल्ली नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा की माननीय उप राज्यपाल ने इस शानदार पार्क की आधारशिला रखी थी और करीब एक साल के भीतर ही इस पार्क को तैयार कर लिया गया। इस पार्क में देश की संस्कृति, इतिहास को जिस प्रकार से दिखाया गया है, वह बेहद शानदार और प्रेरक है। आगे उन्होंने कहा की जिस प्रकार चंडीगढ़ जाने वाले लोग रॉक गार्डन को अवश्य ही देखते हैं, उसी प्रकार शहीदी पार्क भी दिल्ली को नई पहचान देगा और लोग लाल किला, जामा मस्जिद के साथ-साथ शहीदी पार्क देखने भी आया करेंगे.” 
छात्रों को देश का इतिहास एक अनूठे रूप में समझने में सहायता करेगा
इतना ही नहीं इस मौके पर बात करते हुए मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि यह पार्क भारत के इतिहास को बताने के साथ साथ उसे दर्शाता भी है। यहां 10वीं सदी से 65000 सालों तक के इतिहास को देखा जा सकता है, जहां पर सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, महाराणा प्रताप, पेशवा से लेकर स्वाधीनता संग्राम तक का इतिहास कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया गया है।उन्होंने बताया कि यह पार्क विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को देश का इतिहास एक अनूठे रूप में समझने में सहायता करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।