Delhi: भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बीच केंद्र ने उच्च स्तरीय बैठक की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बीच केंद्र ने उच्च स्तरीय बैठक की

केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 34 वर्षीय एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाये जाने के

केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 34 वर्षीय एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उक्त व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। इसके साथ ही भारत में यह इस बीमारी का चौथा मामला बन गया है। सूत्रों ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने की और इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा……..
 जानकारी के मुताबिक  कि लोक नायक अस्पताल के एक विशेष पृथकवास केंद्र में इलाज करा रहे नये मरीज ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक ‘स्टैग पार्टी’ में हिस्सा लिया था। पश्चिमी दिल्ली के निवासी रोगी को लगभग तीन दिन पहले बीमारी के लक्षण दिखाने के बाद अस्पताल में पृथक कर दिया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मरीज के नमूने शनिवार को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) पुणे भेजे गए और जांच में वह मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया। 
केरल से मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संक्रमित व्यक्ति के निकट सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और वे स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पृथकवास में हैं। इससे पहले केरल से मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।