Delhi Airport: भीड़ से निपटने के लिए व्यस्त घंटों में उड़ानें कम करने को लेकर हो रहा है विचार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Airport: भीड़ से निपटने के लिए व्यस्त घंटों में उड़ानें कम करने को लेकर हो रहा है विचार

देश में लाखों लोग रोजाना ही फाइट में सफर करते है। और अगर आप भी फाइट में सफर

देश में लाखों लोग रोजाना ही फाइट में सफर करते है। और अगर आप भी फाइट में सफर करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरुरी है। दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से एक अहम फैसले पर विचार किया जा रहा है। 
अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में नागरिक उड़ान मंत्रालय घरेलू विमानन कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है। इसी बीच आपको बता दें कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल-3 (टी3) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अन्य पहलुओं के अलावा यात्रियों की आवाजाही और सामान जांच चौकियों का निरीक्षण किया।
उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ चर्चा 
आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसके तीन टर्मिनल – टी1, टी2 और टी3 हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं।अधिकारियों ने कहा कि तीन टर्मिनलों पर व्यस्त घंटों के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा चल रही है।उन्होंने कहा कि इन घंटों के दौरान टी3 पर 14, टी2 में 11 और टी1 में आठ उड़ानें संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है। आम तौर पर व्यस्त घंटे सुबह और शाम के समय होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।