Delhi Air Pollution : धुंआ-धुंआ दिल्ली-NCR, कई जगहों पर 400 के पार पहुंचा AQI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Air Pollution : धुंआ-धुंआ दिल्ली-NCR, कई जगहों पर 400 के पार पहुंचा AQI

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में हवा बद से बदतर होती जा रही है। दिवाली के

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में हवा बद से बदतर होती जा रही है। दिवाली के अगले दिन हवा में हुए सुधार के दो दिन बाद एक बार फिर दिल्ली-NCR की हवा में जहर घुल गया। आज सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं कई इलाकों में AQI 400 का आंकड़ा पार कर गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्टूबर को राजधानी के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। CPCB के मुताबिक, आनंद विहार में AQI (456), गाजियाबाद के वसुंधरा में 420, वहीं फरीदाबाद के New Industrial Town में AQI 446 दर्ज किया गया।
1667017628 delhi air
इन इलाकों में 400 पार हुआ AQI
शादीपुर में AQI 435, द्वारका NSIT 428, DTU 421 , पंजाबी बाग में 418, नेहरू प्लेस में 404 , पटपटगंज में 401 , अशोक विहार में 422, सोनिया विहार में 412 , जहांगीरपुरी में 430, रोहिणी में 409, विवेक विहार में 403 , नरेला में 426, वाज़ीपुर में 430, बवाना में 416 और मुंडका में AQI 412 तक रहा। 
दिवाली के बाद उत्तर-पश्चिम की तरफ जल रही पराली से लगातार दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अगले तीन दिनों तक प्रदूषण खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका सफर द्वारा जताई गई है। दिल्ली में शुक्रवार को सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।