दिल्ली : गैंगरेप के बाद महिला के साथ अभद्रता, काटे बाल, चेहरा काला कर इलाके में घुमाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : गैंगरेप के बाद महिला के साथ अभद्रता, काटे बाल, चेहरा काला कर इलाके में घुमाया

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक गैंगरेप पीड़िता के बाल काट कर चेहरे पर कालिख पोत दी गई

देश में जिस वक्त हर्षोल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था, उस वक्त देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक गैंगरेप पीड़िता के साथ अमानवीय व्यवहार की शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया। दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक गैंगरेप पीड़िता के बाल काट कर चेहरे पर कालिख पोत दी गई और जूते की माला पहनाकर गलियों में घुमाया गया।
पीड़िता की छोटी बहन की शिकायत पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंची और उसे बचाया। पुलिस ने इस मामले में गैगरेप का मुकदमा दर्ज करके चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दुष्कर्म के आरोपी इलाके में अवैध शराब बेचने वाले बताए जा रहे हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़िता पर लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है।


शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर सथिया सुंदरम ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित थाने में यौन शोषण और दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा, “पीड़ित को हर संभव मदद और परामर्श मुहैया कराया जा रहा है। हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। मामले को देखने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, हम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।”

एकतरफा अफेयर के चलते युवक ने की थी आत्महत्या 
जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पीड़ित महिला पिछले कुछ सालों से शाहदरा इलाके में रह रही है। महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स का उसके साथ एकतरफा अफेयर चल रहा था। उसने कई बार उसकी पहल को ठुकरा दिया था। कुछ दिन पहले युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।
उसके परिवार का मानना था कि उसने महिला की वजह से आत्महत्या की है। घटना के बाद से शख्स के परिजन नाराज हो गए और पीड़िता पर सबसे पहले हमला परिवार की महिलाओं ने ही किया। पुलिस तथ्यों और आरोपों की जांच कर रही है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले के जांच अधिकारी ने उसका बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में कानूनी राय भी ले रही है। 
दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस
घटना पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मालीवाल ने कहा कि राजधानी से यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया। उन्होंने पीड़िता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।