Delhi : CBI के समन से डरे मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाया आरोप, कहा आज हो सकते है गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi : CBI के समन से डरे मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाया आरोप, कहा आज हो सकते है गिरफ्तार

दिल्ली में शराब निति का मामला अभी थमा नहीं है और ऐसे में एक बार फिर बीजेपी और

दिल्ली में शराब निति का मामला अभी थमा नहीं है और ऐसे में एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के तरफ से आरोप-प्रत्यरोप का दौर शुरू हो गए है। लगातार आम आदमी पार्टी बीजेपी को निशाना बना रही है। एक बार फिर शराब नीति के मुद्दे पर सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई आज उन्हें गिरफ्तार कर सकती है  बता दें कि सीबीआई सिसोदिया को जल्द ही दूसरा समन जारी कर सकती है। 
1676792847 untitled project (66)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया हो सकता है गिरफ्तार ?
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही डर था कि बीजेपी आज उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता और न ही सवालों से भाग रहा हूं. बीजेपी बदला लेना चाहती है तो ले ले लेकिन यह बदला दिल्लीवालों के बजट को पटरी से उतारने की कीमत पर नहीं लिया जाना चाहिए। सहयोग किया कि दिल्ली के लिए यह महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि मैं दिल्ली के लिए अगले एक साल का बजट तैयार कर रहा हूं, बजट की पूरी तैयारी अंतिम चरण में है। फरवरी के अंत तक मुझे इसे तैयार कर केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजना है। देखा जाए तो मनीष सिसोदिया द्वारा ये दावा किया गए था कि इस वक्त बजट में व्यस्त होने के कारण सिसोदिया सीबीआई के समन पर न जा सके, जिसके बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही एक बार फिर मनीष सिसोदिया को सीबीआई दोबारा समन भेज सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।