Delhi : सरोजनी मार्केट में भीड़ को काबू करने में जुटा प्रशासन, Odd-Even लागू और अतिक्रमण हटाना शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi : सरोजनी मार्केट में भीड़ को काबू करने में जुटा प्रशासन, Odd-Even लागू और अतिक्रमण हटाना शुरू

कोविड के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ का वीडियो वायरल हुआ, जिसके

कोविड के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद बाजार अब 25 व 26 दिसंबर के वीकेंड पर ऑड ईवन के हिसाब से खुलेंगे, बाजार में अतिक्रमण को हटाने की नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कार्यवाही करना शुरू कर दी है।यानी सरोजनी नगर मार्केट की दुकान अब शनिवार 25 दिसंबर और रविवार 26 दिसंबर को ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगी। 
1640423979 24
 तमाम अवैध रूप से कब्जा किये दुकानदारों के सामानों को जब्त किया गया
शनिवार सुबह एनडीएमसी ने बाजार में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। तमाम अवैध रूप से कब्जा किये दुकानदारों के सामानों को जब्त किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस भी अब बाजार में भीड़ पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है।
एनडीएमसी के कर्मचारी व सिविल डिफेंस के लोग मिलकर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करा रहे हैं, वहीं हाथों के माइक लेकर अनाउंसमेंट भी कर रहे हैं। एनडीएमसी ने हाई कोर्ट की नाराजगी के बाद बाजार के सभी जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की थी।हालांकि हाई कोर्ट ने भी अपनी इस मसले पर नाराजगी व्यक्त की और सरोजनी नगर के एसएचओ को भी तलब किया था। कोर्ट ने भीड़ पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे माहौल में महामारी ही नहीं, बल्कि संक्रमण विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।