Delhi: दरियागंज में हुआ हादसा, स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: दरियागंज में हुआ हादसा, स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का कहर जारी। दिल्ली के दरियागंज में निजी स्कूल की दीवार गिरने से आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। बुधवार से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार भारी हो रही है। जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई है। भारी बारिश के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई जगह पर जाम की समस्या देखी गई है।

 

वहीं, भारी बारिश के वजह से कई हादसे भी हुए है। जैसे उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढहने की खबर सामने आई है। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को मलबे से निकालकर हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बारिश से हुए ऐसे हालात को देखते हुए आज दिल्ली के सभी स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।

दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि मौसम का यह मिजाज 5 अगस्त तक जारी रहेगा। आईएमडी ने बताया कि बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं, जिससे व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश हुई है, साथ ही अलग-अलग तीव्र दौरों में प्रति घंटे 3-5 सेमी बारिश होने की उम्मीद है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इन बारिशों के कारण सड़कों पर फिसलन हो सकती है, दृश्यता कम हो सकती है, यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में स्थानीय स्तर पर जलभराव हो सकता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।