Delhi: AAP नेता दुर्गेश पाठक का बड़ा बयान- 'अब दिल्ली के बाजारों में हर रोज दो बार होगी सफाई' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: AAP नेता दुर्गेश पाठक का बड़ा बयान- ‘अब दिल्ली के बाजारों में हर रोज दो बार होगी सफाई’

इस समय राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। बता

इस समय राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। बता दें आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली की सुंदरता को मिशन मोड में आगे भी बरकरार रखा जाएगा। इस लक्ष्य पर अमल करने के लिए जरूरी निगरानी तंत्र विकसित करने और उसे प्रभावी बनाने का काम हमारी सरकार करेगी। 
दिल्ली में खुले प्लॉटों से डेली बेसिस पर कूड़े का उठान होगा
आपको बता दें दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में खुले प्लॉटों से डेली बेसिस पर कूड़े का उठान होगा। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। अब खाली प्लाटों के डिफॉल्टरों और कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगेगा। नालों में प्लास्टिक की सफाई और रिप्लेसमेंट का काम प्रभावी तरीके से कराने की योजना है। सभी पार्कों की सफाई सुनिश्चित करने के काम को प्राथमिकता में शामिल किया गया है। 
 इसके साथ ही दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी 311 ऐप का रिस्पांस टाइम कम कर उसे प्रभावी बनाने की योजना है। इतना ही नहीं, अब सफाई कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पूरा करना होगा।उन्होंने सबसे अहम जानकारी यह दी है कि अब दिल्ली के बाजारों की सफाई हर रोज दो बार होगी। 

MCD साफ-सफाई के लिए तैयार किए कुछ मुख्य पॉइंट 
अनाधिकृत कॉलोनियों के खाली प्लाटों से कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा
अनाधिकृत कॉलोनियों में खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा डालने के बदले लोगों को आसपास के इलाके में कूड़ा डालने का विकल्प मिलेगा
निगम के सभी पार्कों में साफ सफाई को प्राथमिकता के तौर पर लेने की योजना है ताकि लोग मकसद के अनुरूप पार्कों का लाभ उठा सकें
अब अनाधिकृत कॉलोनियों के नालों की सफाई पर भी जोर देने की योजना है
अभी तक उपेक्षित अनाधिकृत कॉलोनियों को साफ सुथरा बनाने के लए एमसीडी की ओर से विशेष कदम उठाए जाएंगे
311 ऐप पर मिली सूचना पर फीडबैक में लगने वाले समय को और कम किया जाएगा
एमसीडी के मार्केट एरिया में हर रोज दो बार सफाई
एमसीडी के कर्मचारी समय से काम करते हैं या नहीं, इसके लिए जरूरी मॉनिटरिंग तंत्र विकसित करने की योजना
एमसीडी को बेहतर बनाने का वादा किया है तो उसे पूरा भी करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।