उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था। तभी कार ने स्कूल के पास फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को टक्कर मार दी। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
गुलाबी बाग इलाके की घटना
दरअसल घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि गुलाबी बाग इलाके में लीलावती स्कूल के पास प्रताप नगर निवासी गजेंद्रअपनी सफेद रंग की ब्रेजा कार पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई और दीवार से टकराकर लगने के बाद कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। कार की चपेट में तीन बच्चे आ गए। आनन फानन मेॆ लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि 10 और 4 साल के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं। तीसरा बच्चा। जिसकी उम्र छह साल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे निगरानी में रखी जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वो विडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और कार ने फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को टक्कर मार दी। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वही इस मामले को लेकर उत्तर दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि कार ने फुटपाथ पर खड़े बच्चों को टक्कर मार दी। घटना में जख्मी 10 और चार साल के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं।