नयी दिल्ली : विंडसर प्लेस में तेजी से आ रही एक कार ने रविवार को 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित धीरज अपने स्कूटर से इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे तभी काले रंग की हुंडई क्रेटा ने उन्हें विंडसर प्लेस में शाम लगभग पौने छह बजे पीछे से धक्का मार दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि धीरज के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने इस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया है और वह आरोपी की पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।