दिल्ली: अनाज मंडी में एक मकान में लगी आग, 43 लोगों की मौत, 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: अनाज मंडी में एक मकान में लगी आग, 43 लोगों की मौत, 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया

राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लगने से

राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गयी है अभी तक 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम अभी भी लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।

1575776964 delhi 888

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आग कैसे लगी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में 20 लोग फंसे हुए थे। 
1575782520 delhi fifre 78
उन्हें बचाया लिया गया है और आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया, ‘आग पर काबू कर लिया गया है। वहीं दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर है और राहत-बचाव का काम जारी है। फिलहाल इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

कहीं एनआरसी जैसा न हो सीएबी का हाल, आरएसएस बना रही रणनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।