दिल्ली: किराड़ी में कपड़े गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: किराड़ी में कपड़े गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत

दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना में कम से कम

दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इस घटना से कुछ ही दिन पहले उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आठ दिसंबर को एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी।
 इस इमारत में अवैध निर्माण इकाइयां थीं। दिल्ली दमकल सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना फोन के जरिए रविवार देर रात 12 बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। इमारत के भूतल में कपड़ों का एक गोदाम था और अन्य मंजिलों पर आवास थे। 
1577071763 dh
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त राम चंद्र झा (65), सुदरिया देवी (58), संजू झा (36) और उदय चौधरी (33) एवं उसकी पत्नी मुस्कान (26) तथा उनके बच्चों अंजलि (10), आदर्श (सात) और तुलसी (छह महीने) के रूप में की गई है।
 अधिकारियों ने तीन लोगों को बचा लिया जिनकी पहचान पूजा (24) और उसकी बेटियों आराध्या (तीन) और सौम्या (10) के रूप में की गई है। इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिला। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत आंशिक रूप से ढह गई।हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय पूजा का पति एवं इमारत का मालिक अमरनाथ झा हरिद्वार में था। आगे की जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।