दिल्लीः 24 घंटे में कोरोनावायरस के 21,259 नए मामले आए सामने, संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 23 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्लीः 24 घंटे में कोरोनावायरस के 21,259 नए मामले आए सामने, संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 23

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो अब

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो अब यहां पर इनकी संख्या बढ़कर 21 हजार 259 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। इसी के साथ पाजिटिविटी रेट बढ़कर 25.65 पर पहुंच चुका है।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं नौ लोगों को इस बीमारी से जान गई थी। इस तरह कुल एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार के पास पहुंच गई है। सरकार भी संक्रमण को कम करने के लिए लगातार तरह-तरह की बंदिशें लगा रही है। इसी क्रम में सरकार ने जो वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया था वह शुरू हो चुका है। शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहा।
दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरीके से अगले आदेश तक बंद रहेंगे
 पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 90 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोनावायरस महामारी से हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सख्ती बढ़ा दी गई है। नए आदेश के मुताबिक दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरीके से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। फिलहाल प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुल रहे थे। 
 मुख्यमंत्री ने एलएनजेपी में हालात की समीक्षा की
वहीं, दिल्ली स्थिति एलएनजेपी अस्पताल के 136 कोविड रोगियों में से 130 अन्य रोगों का उपचार कराने आए थे, लेकिन भर्ती होते समय वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दी। लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) में हालात की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मात्र छह रोगी कोविड का उपचार कराने के लिए आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पिछले साल अप्रैल की भीषण मारक लहर की तुलना ‘‘बहुत मामूली’’ है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।