राजधानी दिल्ली में हत्या के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।अब नया मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में सोमवार को आधी रात के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें हत्या किसने और किस वजह से की, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों को 300 मीटर की दूरी पर गोली मार दी गई और वे एक-दूसरे को जानते थे।
सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रदीप और बबलू के रूप में हुई है। दोनों मृतकों की उम्र 40 साल बताई जा रही है। दोनों को ही 2-2 गोलियां मारी गई हैं। दोनों पेशे से मजदूर थे, लेकिन बबलू इलाके का घोषित अपराधी भी था।
हत्यारों ने पहले प्रदीप को गोली मारी और फिर बबलू की हत्या की
आपको बता दें हत्यारों ने पहले प्रदीप को गोली मारी और फिर बबलू की हत्या की गई। पुलिस ने इस संबंध में डबल मर्डर का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने दो युवकों की हत्या के बारे में बताया
साथ ही डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने दो युवकों की हत्या के बारे में बताया है कि 300 मीटर के अंदर दो लोगों को गोली मारी गई है। दोनों मृतक एक-दूसरे को जानते थे। दिल्ली पुलिस को बीती रात करीब 2 बजकर 30 बजे पर डबल मर्डर की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो हमें पता चला कि एक और शख्स की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि गोली मारकर की गई हत्या सुभाष पार्क की है।हम चश्मदीदों से पूछताछ कर रहे है।पुलिस ने डबल मर्डर केस को गंभीरता से लिया है। बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।