दिल्ली में कोरोना ने दोबारा पकड़ी रफ़्तार, 1,954 नए मामलों ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना ने दोबारा पकड़ी रफ़्तार, 1,954 नए मामलों ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। 
अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है। 
इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 14,040 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के आंकड़े को पार कर गई जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 27 लाख के पार चली गई। संक्रमण से 63,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 65,050 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,48,999 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण के 76,472 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 34,63,973 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 10,401 बढ़कर 7,52,424 हो गये हैं। देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।