घर पर तैयार था खाना मगर सिग्नेचर ब्रिज पर तार गिरने से हो गई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर पर तैयार था खाना मगर सिग्नेचर ब्रिज पर तार गिरने से हो गई मौत

सिग्नेचर ब्रिज पर हुए हादसे को लेकर ब्रिज के परियोजना प्रबंधक शिशिर बंसल का कहना है कि हादसे

पूर्वी दिल्ली : अब तक जो दिल्लीवासी सिग्नेचर ब्रिज को देखने की चाह में वहां जाकर फोटो खिचवाने मौका ढूंढ रहे थे, अब जब उन्हें वहां बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बारे में पता चलेगा तो शायद ही वहां जाने की हिम्मत जुटा पाए। दरअसल काम से घर लौट रहे एक युवक ने 20 मिनट में घर पहुंचने की बात कहकर कहा था कि उसके लिए खाना तैयार रखें, लेकिन युवक घर पहुंचने से पहले ही दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।

वह जब बाइक से सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचा तो तेज आंधी से एक तार टूटकर युवक के सीने से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि युवक बाइक से उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा और सीने में दो सुराख हो गए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रणव मिश्रा (25) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शास्त्री पार्क पुलिस अज्ञात के खिलाफ लापरवाही का केस दर्जकर मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रणव परिवार सहित सोनिया विहार इलाके में रहता था। प्रणव पीरागढ़ी स्थित एक इन्वर्टर बनाने की कंपनी में काम करता था। बुधवार रात 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। वजीराबाद पहुंचने पर उसकी फोन पर परिजनों से फोन पर बात भी हुई थी। उसने कहा था कि वह 20 मिनट में घर पहुंच जाएगा, उसके लिए खाना बनाकर तैयार रखें। मगर वह घर नहीं लौटा था। करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसे फोन किया।

हमारी तरफ से नहीं है कोई गलती
सिग्नेचर ब्रिज पर हुए हादसे को लेकर ब्रिज के परियोजना प्रबंधक शिशिर बंसल का कहना है कि हादसे के बाद हमने मामले की पूरी जांच कर ली है। जांच में कोई तार की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना पर विभाग नजर बनाए हुए हैं। वहीं विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि तथ्यों को जुटाया जा रहा है। देखा जा रहा है कि घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। जांच के बाद ही सोमवार तक कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

मालिक की बाइक से हुई पहचान
पुलिस को मृतक के पास मिली बाइक में मिले इंश्योरेंस पेपर से गुरुवार को उसकी कंपनी के मालिक का पता चला। बाइक उसी के नाम पर थी। मालिक से पुलिस का संपर्क हुआ तो मृतक की पहचान प्रणव के तौर पर हुई। इसके बाद प्रणव के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने प्रणव का शव देखा तो उसके गले पर दो सुराख थे, कई हड्डियां टूटी हुई थीं। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के सिर पर कोई भारी चीज से चोट लगने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

क्राइम-एफएसएल टीम कर रही है जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम टीम के साथ-साथ एफएसएल टीम भी मौका ए वारदात की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो ये तार निर्माण कार्य में लगी किसी मशीन का हो सकता है। निर्माण कार्य में लगे लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शादी की दूसरी सा​लगिरह से दो दिन पहले मिली मौत

हर वर्ष आने वाले जन्मदिन, शादी की सालगिरह या जीवन से जुड़े ऐसे ही किसी खास दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। मगर इस दिन से ठीक एक-दो दिन पहले उस दिन से जुड़ा कोई अपना ही दुनिया छोड़कर चला जाए तो?। कुछ ऐसा ही हुआ सिग्नेचर ब्रिज पर दर्दनाक हादसे का शिकार हुए प्रणव की पत्नी के साथ। दरअसल प्रणव के एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के ठीक दो दिन बाद यानि 19 अप्रैल को दोनों की शादी की दूसरी सालगिरह थी, लेकिन शादी के दो साल पूरे होने से पहले ही प्रणव अपनी पत्नी का साथ छोड़कर दुनिया से बहुत दूर चले गए।

पत्नी व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि प्रणव अब उनके बीच नहीं रहे। परिजनों का कहना है कि प्रणव मजदूरी करने वाला एक आम आदमी था। शादी की सालगिरह पर उसने कोई पार्टी का आयोजन तो नहीं रखा था। हालांकि हर कोई अपने खास दिन को कुछ अलग कर के मनाने का प्रयास करता है, हो सकता है कि कुछ ऐसा ही करने की योजना प्रणव ने भी बनाई हो।

इस हादसे के बाद एक बात और है जो परिजनों को हजम नहीं हो रही है। दरअसल परिजन जब गुरुवार को प्रणव का शव लेकर अपने घर पहुंचे तो हैरान रह गए। घर पर करीब 40-50 पुलिस वाले तैनात थे। इसके बाद शव को घर से शमशान घाट ले जाने और शव का अंतिम संस्कार होने तक पुलिस वाले साये की तरह उनके साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।