दिल्ली में एक विदेश महिला के शव मिलने से सब्जी मंडी इलाके में हड़कंप मच गया। अभी सुबह होना शुरू ही हुआ की मंडी के डंपिंग यार्ड के पास किसी ने एक अज्ञात शव देखा जिसके बाद किसी ने पुलिस को इस विषय में बताया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए भेजा।
चोट या यौन उत्पीड़न का कोई निशान नहीं
पुलिस के मुताबिक ने को दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक डंपिंग यार्ड के पास 40 से 45 साल अफ्रीकी महिला का अज्ञात शव मिला। अधिकारियों ने बताया महिला के शरीर पर कोई बाहरी चोट या यौन उत्पीड़न का कोई निशान नहीं है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
एक क्षेत्रीय अकीबुर रहमान ने बताया कि जब वह काम पर आया उस समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे थे उस दौरान उसने शव देखा। उन्होंने कहा, शव देखने के बाद मेरे भाई ने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने शव ले लिया।अधिकारियों ने बताया कि महिला का कोई सामान आसपास के इलाके में नहीं मिला है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले की आगे की जांच जारी है।