संशोधन कर लोगों को राहत दे डीडीए : तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संशोधन कर लोगों को राहत दे डीडीए : तिवारी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डीडीए के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि मास्टर प्लान-2021 के क्लाॅज 7.4 के अंतर्गत आने वाली हाउस होल्ड इंडस्ट्रियल यूनिट की परिभाषा में संशोधन कर 10 मजदूरों एवं 11 किलो वाॅट बिजली कनेक्शन वाली ऐसी सभी यूनिटों को जो प्रदूषण मुक्त हों, नियमित रूप से हाउस होल्ड इंडस्ट्री कर दर्जा दिया जाये। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली के गांधी नगर, सीलमपुर, मौजपुर, मुकुन्दपुर, शिव विहार, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, बुद्ध विहार, शास्त्री नगर, त्रिनगर, तुगलकाबाद विस्तार, संगम विहार, राजू पार्क, गढ़ी, कालकाजी, ख्याला, टैगोर पार्क, बसईंदारापुर, किराड़ी आदि में कपड़ा फेब्रीकेशन, टेलरिंग, हौजरी, पूजा सामग्री, बैग, दाल, मसाला ड्राइ फ्रूट पैकिंग जैसे अनेक छोटे-छोटे कुटीर उद्योग, घरों में चल रहे हैं और लाखों परिवारों का रोजगार हैं और हमें इन्हें मान्यता देनी चाहिये।

मनोज तिवारी ने कहा है कि हाउस होल्ड इंडस्ट्री को 1973 के लगभग दिल्ली में तत्कालीन जनसंघ प्रशासन ने मान्यता दी थी और उस समय की परिस्थिति अनुसार 5 मजदूर एवं 5 किलो वाॅट बिजली कनेक्शन इसका आधार बने थे। बाद में यह मास्टर प्लान का भाग बना और मास्टर प्लान में यह प्रावधान है कि केन्द्र सरकार समय-समय पर इसकी समीक्षा कर परिभाषा को परिवर्तित कर सकती है पर गत चार दशक में किसी भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

इस लापरवाही के चलते अनेक बार ये छोटी-छोटी यूनिटें सरकारी अधिकारियों के उत्पीड़न का शिकार बनती हैं। दिल्ली में लाखों लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार दे रहे है इस हाउस होल्ड इंडस्ट्री क्षेत्र में अब काफी तकनीकि विकास भी हुआ है और इसका विस्तार भी हुआ है। अतः अब आवश्यक है कि 10 मजदूरों एवं 11 किलो वाॅट बिजली कनेक्शन वाले सभी प्रदूषण रहित उद्योगों को सरकार मास्टर प्लान के क्लाॅज 7.4 के अंतर्गत हाउस होल्ड इंडस्ट्री के रूप में स्वीकृति दे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।