दरियागंज हिंसा : अदालत ने छह आरोपियों की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरियागंज हिंसा : अदालत ने छह आरोपियों की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा

दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों की ओर से दायर जमानत

दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया। 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार ने पुलिस से 28 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है। 
शहर की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार सभी 15 लोगों की जमानत अर्जी सोमवार को खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 
हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार और नौ लोगों ने सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की है। 
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में आयोजित कथित प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी । 
अदालत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को पीटा गया, पथराव करके उनके खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग किया गया और ऐसी हिंसा से समाज में अफरा-तफरी फैलती है। 
20 दिसंबर को जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन भगाने का प्रयास किया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।