पैराफीट टूटी होने से दुर्घटना का खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैराफीट टूटी होने से दुर्घटना का खतरा

मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड से देहरादून जाने वाले मार्ग पर कई जगह पैराफीट टूटे होने के कारण हर

मसूरी : मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड से देहरादून जाने वाले मार्ग पर कई जगह पैराफीट टूटे होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बस स्टैण्ड से मात्र 100 कदम की दूरी पर पहले ही बैंड में पैराफीट टूटी है लेकिन लोक निर्माण विभाग मौन बैठा है। वैसे तो मसूरी देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर रैलिंग या पैराफीट टूटी हैं। परंतु कई स्थान ऐसे हैं जो डेंजर जोन में आते हैं। उनमें मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड से देहरादून जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहले ही मोड़ पर पैराफीट टूटी होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यह स्थान इतना खतरनाक है कि अगर गल्ती से कोई वाहन या दुपहिया गिर गया तो जान पर बन आयेगी।

पूर्व में भी एक बस यहां से गिर चुकी है। हालांकि बस में सवारी नहीं थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। डिमरी निवास निवासी स्थानीय नागरिक गौरव गुप्ता ने बताया कि यह मोड बहुत खतरनाक है तथा वाहन चलाने वालों के लिए भी बहुत खतरनाक है। अगर कभी दुर्घटना होती है तो इसके गंभीर परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में किक्रेग लाइब्रेरी रोड पर भी होटल पदमिनी निवास के निकट पैराफीट टूटी होने के कारण देहरादून की ओर से मसूरी आ रही एक स्कूटी गिर गई थी जिसमें सवार की मौत हो गई थी। क्यों कि यह मोड भी काफी संकरा है, तथा दो वाहनों के निकलने में परेशानी होती है वहीं इस स्थान पर गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं जिस कारण दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया लेकिन आज तक पैराफीट को ठीक नहीं किया गया। लगता है कि लोनिवि देहरादून को दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यहीं से डिमरी निवास सहित अन्य आवासीय भवनों को मुख्य मार्ग है अगर भविष्य में कभी कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त होता है तो उससे राह चलते किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि यदि लोनिवि ने इसका संज्ञान नहीं लिया और शीघ्र पैराफीट न बनाये गये तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।