चक्रवातीय तूफान गाजा पहुंचा तमिलनाडु, भारतीय नौसेना सतर्क, सभी स्कूल कॉलेज बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चक्रवातीय तूफान गाजा पहुंचा तमिलनाडु, भारतीय नौसेना सतर्क, सभी स्कूल कॉलेज बंद

NULL

नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ के पश्चिम की ओर बढ़ने की चेतावनी के बाद तमिलनाडु सरकार ने रामेश्वरम में गुरुवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है। पुड्डुचेरी में भी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं और प्रशासन ने तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली हैं।

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है। तूफान गुरुवार की शाम को दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है।

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं। उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।