करोड़ों रुपए की ठगी में 105 गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों रुपए की ठगी में 105 गिरफ्तार

NULL

नोएडा : यूपी एसटीएफ ने करोड़ों रुपए की ठगी में 105 लोगों को गिरफ़्तार किया है। हालांकि गिरफ्तार 105 लोगों में से 95 को मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया है जबकि 10 से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके पास से 53 मोबाइल, 12 कंप्यूटर, 11 वाकी-टाकी और दो लाख प्वाइंट डाटा जब्त किए गए हैं। एसटीएफ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि अभिषेक सिंह द्विवेदी पुत्र वाईके द्विवेदी, असिस्टेंट मैनेजर एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस निवासी 12 ग्राउंड फ्लोर अम्बादीप बिल्डिंग कस्तूरबा गांधी मार्ग, क्नॉट प्लेस नई दिल्ली की सूचना पर धोखाधड़ी के संबंध में थाना साइबर क्राइम में दर्ज मामले को लेकर दिल्ली और नोएडा में चल रहे कई काल सेंटरों पर छापेमारी कर 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अधिक वोनस देने का देते थे लालच : ये लोग विभिन्न कंपनियों के नाम पर फर्जी एकाउंट खोल कर, फर्जी तरीके से मोबाइल सिम प्राप्त कर कस्टमर को फोन करके उनको इंश्योरेंस के नाम पर अधिक बोनस देने एवं ई-कॉमर्स के माध्यम से मोबाइल खरीदने पर 50 से 70 प्रतिशत का डिस्काउंट देने का लालच देते थे। इस गिरोह के सदस्य ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे पेटीएम, फ्लिपकार्ट मिन्त्रा, स्नैपडील आदि के नामों का प्रलोभन देकर कस्टमर को अपने जाल में फंसाकर पैसा ऐंठते थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।