जिस सदन में स्टैंडिंग कमेटी को लेकर लात घूंसे चल रहे है उसे चलाने में लगते है करोड़ो रुपए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिस सदन में स्टैंडिंग कमेटी को लेकर लात घूंसे चल रहे है उसे चलाने में लगते है करोड़ो रुपए

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे के बाद 80 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक निगम का

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे के बाद 80 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक निगम का काम शुरु नही हो पाया। वो इसलिए क्योंकी अबतक स्टैंडिंग कमेटी  का चुनाव नहीं हो पाया है ये चुनाव मेयर के चुनाव के बाद होना था पर चुनाव तो हुआ नहीं लेकिन सदन में कुश्ती जरुर हो गई। 
जिस स्टैंडिंग कमेटी के पीछे बवाल हो रहा है उस कमेटी पर नगर निगम में नीति निर्धारण का जिम्मा 6 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी का होता है। ये बेहद अहम कमेटी है। जिसका चुनाव भारी बवाल के बाद 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है। चुनाव इस लिए टाला गाया क्योंकी जिन्हें जनता ने विकास के लिए चुना है वो नेता ही सदन में लात घूंसे और कुश्ती लड़ रहे है। जिसे देखकर कोई कह नहीं सकता की ये सदन है। 
50 दिन में 5 मीटिंग में हुई लड़ाई 1677324466 dsss
आपको जानकर हैरानी होगी की पिछले 50 दिन में 5 मीटिंग ऐसी हुई है, जिसमें आप और बीजेपी के पार्षद एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आए। बजट की समस्या से जूझ रही दिल्ली नगर निगम की बैठक में जिस तरह पार्षद मारपीट कर रहे हैं। उसको लेकर भी सवाल उठ रहा है। नगर निगम में एक दिन के संचालन में करोड़ो रुपए का खर्च होता है। लेकिन पिछली बैठक बेनतीजा ही रही है। 1677324479 oberoi
स्टैंडिंग कमेटी के पास अहम पावर 
स्टैंडिंग कमेटी की पावर की बात करें तो दिल्ली नगर निगम की मुख्य डिसीजन-मेकिंग बॉडी स्टैंडिंग कमेटी ही है। ये कमेटी कॉर्पोरेशन का कामकाज, मैनेजमेंट, नए प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मंजूरी देने और नीतियों को लागू करती है। कमेटी में कुल 18 मेंबर होते हैं, जिसमें से मेयर डिप्टी मेयर और 6 सदस्यों का चुनाव सीधे हाउस की ओर से किया जाता है। 
नगर निगम का बजट 15 हजार 276 करोड़ रुपए 
जानकारी के लिए बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली नगर निगम का कुल बजट 15 हजार 276 करोड़ रुपए के आसपास है। इनमें हेल्थ के लिए 4153 करोड़, एजुकेशन के लिए 2632 करोड़, सामान्य प्रशासन के लिए 3225.35 करोड़, लोक निर्माण और स्ट्रीट लाइटिंग के लिए 1732.15 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इस कमेटी को जो मेंबर होंगे उनके पास इस तरह के फैसलों को लेने की पावर है। इन सबके बीच बड़ा सवाल है कि इन मेंबर्स का चुनाव कब होगा कल हंगामे के बाद कहा गया की 27 को चुनाव कराया जाएगा।  अब देखने वाली बात होगी की ये चुनाव ठीक  तरह से होता है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।