दिल्ली में हिंसा गतिविधि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में श्मशान घाट के पास मंगलवार सुबह कथित तौर से एक अनजान शव पाया गया। इस बात की जानकारी पुलिस ने साझा की है।
40 वर्षीय अनजान व्यक्ति श्मशान पर मिला
मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन नौ बजे के आसपास 40 वर्षीय एक व्यक्ति के श्मशान घाट के पास बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने बताया सबूत जुटाने के मकसद से अपराध दल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है, व्यक्ति की पहचान के प्रयास चल रहे हैं।
स्थानीए पुलिस ने शुरू की छानबीन
उल्लेखनीय जब इस बात की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन तक पहुंचाई गई तो उन्होंने श्मशान घाट पर पहुंचकर मामले की व्यापक तौर से छानबीन करना शुरू कर दी और कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।