नई दिल्ली : आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे सांसद बनाएं जो दिल्लीवालों के लिए काम करें। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हुए डोर-टू-डोर कैम्पेन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में लोगों से आप के लिए वोट मांगे। साथ ही पार्टी को चंदा देने की अपील भी की। उन्होंने लोगों को बताया कि आप सरकार को मिले पूर्ण बहुमत के कारण ही केंद्र के दबाव के बाद भी काम हो रहे हैं। यदि दिल्ली में सातों सांसद आप के चुने जाते हैं तो दिल्ली सरकार को कोई परेशान नहीं कर पाएगा।
केंद्र में किसी की भी सरकार रहे यदि सांसद हमारे हुए तो संसद में उक्त मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे। वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, श्रम मंत्री गोपाल राय, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, अन्य मंत्री, आप विधायक सहित सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंचे। पार्टी ने दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए तीन हजार टीमें बनाई हैं जो अगले चार महीनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक-एक घर में जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी।
100 रुपये की मदद… केजरीवाल ने लोगों से कहा कि आपके द्वारा महज 100 रुपये की मदद से पार्टी में मजबूती आएगी। पार्टी आर्थिक रूप से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हमें चाहे 100 रुपये ही हर महीने चंदा दे दें, हम उसीमें चुनाव लड़ लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम लोग मतदाताओं की इज्जत करते हैं। उन्हीं के लिए काम करते हैं और उन्हीं से चंदा मांग रहे हैं। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि एक मुख्यमंत्री लोगों के घर-घर जाकर 100-100 रुपए का चंदा मांग रहा है। मैं चाहता तो अडानी-अंबानी से करोड़ों रुपए का चंदा ले सकता था लेकिन फिर मैं केवल कुछ पूंजीपतियों का गुलाम बनकर रह जाता। जनता के हित के लिए काम नहीं कर पाता। दिल्ली की जनता के लिए काम नहीं कर पाता।
घर-घर वोट मांगने जाएंगे केजरीवाल
मोदी से दूरी, भाजपा सांसद निशाने पर
आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना नहीं साधेगी, बल्कि उनके निशाने पर भाजपा के सातों सांसद होंगे। पार्टी के नेता सांसदों के काम को जनता के समक्ष रखेगी। साथ ही बताएगी कि कैसे इन्होंने दिल्ली सरकार को परेशान किया है। डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत पार्टी मेट्रो के किराये में जबरदस्त इजाफे और सीलिंग के मुद्दे को उठाएगी।
सड़क पर उतरे आप नेता चड्ढा
दक्षिणी दिल्ली से आप के लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने रविवार को बदरपुर और अम्बेडकर नगर से घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगा। इस दौरान उनके साथ विधायक नारायण दत्त शर्मा, अजय दत्त सहित आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए डोर-टू-डोर कैम्पेन के तहत वह पार्टी के लिए वोट और चंदा मांग रहे हैं। चड्ढा ने लोगों से कहा कि 100 रुपये देकर भी पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है। राघव ने पूछा कि 2014 में आपने दिल्ली से भाजपा के सात सांसद चुने। 2015 में आपने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया। इनमें किसने आपके लिए काम किया।
सरकार ने बिजली सस्ती की, पानी मुफ्त किया, सरकारी स्कूल ठीक किये, प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी, बढ़िया मोहल्ला क्लीनिक बनाये, दवा और इलाज फ्री किया। भाजपा के सातों सांसदों ने एक भी अच्छा काम नहीं किया। उलटे अरविंद केजरीवाल के सारे अच्छे कामों में अड़चन लगाई। इनकी जगह अगर सातों सांसद आप के होते तो केजरीवाल ये सारे काम 10 गुना स्पीड से कर पाते। राघव ने बताया कि साढ़े तीन साल में आप की सरकार ने लगभग 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये। अगर दूसरी पार्टियों की तरह आम आदमी पार्टी भी सभी ठेकेदारों को कह देती कि 1 प्रतिशत पार्टी फंड में जमा कराना है तो पार्टी के पास 2,000 करोड़ रुपये इकट्ठा हो जाते। लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया।