दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की न्यायिक हिरासत सोमवार को सात जनवरी तक बढ़ा दी।
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने कारोबारियों-शरत रेड्डी, बिनॉय बाबू, विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत यह उल्लेख करते हुए बढ़ा दी कि इन सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं इस अदालत में अलग-अलग तारीखों पर बहस के लिए लंबित हैं।
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष लोक अभियोजक एन के माट्टा की इन दलीलों पर गौर करने के बाद यह आदेश सुनाया कि एजेंसी सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में है। ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपपत्र छह जनवरी तक दायर किए जाने की संभावना है।