सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल किस करता हुआ नजर आ रहा है। इस प्रेमी जोड़े के किस करते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल से एक खास अपील की है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह की हरकत पर लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाई है और कहा है कि इन कपल के लिए मेट्रो में अलग से बोगी लगा दी जाए।
वीडियो वायरल हो रहा है कपल का
एक बार फिर से कपल का दिल्ली मेट्रो में किस करते हुए वीडियो सामने आया है। ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सबके सामने करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कपल ने एक दूसरे को हग किया हुआ है और इसी दौरान दोनों बातें कर रहे हैं। कपल ने लिप लॉक भी एक दूसरे को किया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस कपल को किस करते हुए वहां मौजूद दूसरे शख्स ने वीडियो बनाया है।
ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं पहले भी
दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई तरह की अश्लील हरकतों वाले वीडियो दिल्ली मेट्रो के सोशल मीडिया पर सामने आते रहे हैं। दिल्ली मेट्रो में ऐसे ही कपल के वीडियो वायरल होते रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस वीडियो के वायरल होते ही आजादपुर पुलिस स्टेशन में इस अनजान कपल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
खास अपील की लोगों ने मुख्यमंत्री से
सोशल मीडिया पर इस प्रेमी जोड़े का किस करता हुआ वीडियो सामने आते ही लोगों ने कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस वायरल वीडियो को देखते हुए अपील की है कि दिल्ली मेट्रो में एक अलग सा केबिन इस तरह के कपल के लिए बनवा दिया जाए।
कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अम्मा ऐसे ही कपल हो डांटते हुए दिखाई दे रही थी। कपल की अश्लील हरकतों को देखते हुए सबके सामने अम्मा ने कपल को खूब सुनाया था और साथ ही अश्लील हरकतें सार्वजनिक जगह पर करने से रोका भी था। ऐसे ही वाकया कोलकाता और मुंबई मेट्रो में देखे गए हैं।