दक्षिणी दिल्ली : गोविंदपुरी इलाके में दंपति ने आत्महत्या कर ली है। मृतक दंपति की पहचान मोहित बग्गा (30) और अर्पिता बग्गा (28) के रूप में की गई। पुलिस को मामले की सूचना सुबह 10.50 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि पुलिस को सुबह गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर छह से आत्महत्या की कोशिश की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्राइम टीम के पहुंचने से पहले ही पीसीआरकर्मियों ने रिश्तेदार नितिन की मदद से दरवाजा तोड़ दिया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अर्मिता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि मोहित का शव सीलिंग पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद क्राइम टीम ने शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी। मोहित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, जबकि अर्पिता गृहणी का काम करती थी। दोनों के पावस से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है, जिससे अभी तक आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि अभी पुलिस घरेलू कलह के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच कर रही है। छानबीन में यह भी सामने आया कि अर्पिता ने आत्महत्या से पहले अपनी सास को व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर आत्महत्या करने की बात कही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोहित गली नंबर छह के अपने मकान में कई सालों से रहते थे और उनकी दो साल पहले अर्पिता से शादी हुई थी। हालांकि उनके बीच रिश्ते को लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है, क्योंकि बेटे की असमय मौत के कारण मोहित के पिता सुशील कुमार भी पुलिस की जांच में मदद नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की सूचना अर्पिता के पिता अशोक कुमार को दे दी है, जिनके दिल्ली पहुंचने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। अशोक कुमार बनारस से दिल्ली आ रहे हैं और उनके बयानों के बाद ही पुलिस की जांच की दिशा तय की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, तो वहीं एसडीएम और तहसीलदार को मामले की सूचना दे दी गई है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।