दिल्ली में थमा कोरोना महामारी का प्रकोप, करीब 8 महीने बाद सबसे कम मामलों की हुई पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में थमा कोरोना महामारी का प्रकोप, करीब 8 महीने बाद सबसे कम मामलों की हुई पुष्टि

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए। नए मरीजों की यह संख्या करीब

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए। नए मरीजों की यह संख्या करीब 8 महीनों में सबसे कम हैं। वहीं, 8 और संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर भी गिरकर 0.36 फीसदी रही गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल 6,32,429 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,746 पर पहुंच गई है। 
नए साल के पहले महीने में यह 14वीं बार है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से कम रही है तथा दस जनवरी के बाद से लगातार आठवीं बार है जब नए मामले 400 से कम सामने आए। संक्रमण की जांच के लिए 40,102 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 27,361 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच समेत कुल 67,463 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी जिनमें से 246 में संक्रमण की पुष्टि हुई। विभाग की ओर से बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या भी 2,544 रह गई जो एक दिन पहले 2,691 थी। 
इसमें बताया गया कि अब तक 6,18,754 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए या राज्य से चले गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा,‘‘बीते कुछ दिन से संक्रमण की दर 0.5 फीसदी से कम बनी हुई है। हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर अब कम हो रही है तथा मामले कम घट रहे हैं। फिर भी मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एहतियात बरतें और मास्क लगाएं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।