Coronavirus : दिल्ली में 71 हुई कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या, ये 3 नए इलाके और हुए घोषित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Coronavirus : दिल्ली में 71 हुई कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या, ये 3 नए इलाके और हुए घोषित

दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 71 हो गई है। शुक्रवार रात तक

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) लगातार अपने पांव पसार रहा है। वही कोरोना हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 71 हो गई है। शुक्रवार रात तक दिल्ली में कुल 68 हॉटस्पॉट थे। शनिवार को दिल्ली में सरकार ने जिन तीन नए हॉटस्पॉट की पहचान की है उनमें इजराइल कैंप (रंगपुरी पहाड़ी), बुधनगर इंद्रपुरी और ई ए ब्लॉक इंद्रपुरी शामिल हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं, वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता। इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते। यहां रह रहे लोगों तक जरूरत का सारा सामान यहां तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है। हालांकि सील किए गए इन इलाकों में अंदर ही अंदर लोगों की मूवमेंट पर मुख्यमंत्री ने अपनी चिंता जाहिर की है।

दिल्ली : डॉक्टर ने की खुदकुशी, उकसाने के आरोप में AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा, जिन इलाकों को सील किया गया है वहां बाहर का कोई व्यक्ति नहीं आ रहा है और वहां से कोई व्यक्ति बाहर भी नहीं जा सकता, लेकिन यहां रहने वाले कुछ लोग अंदर ही अंदर अपनी गली, मोहल्लों में घूम रहे हैं या फिर एक दूसरे के घर आते जाते हैं जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने जिन 8 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया था, उनमें जहांगीरपुरी के कुछ इलाके भी शामिल है। हालांकि अब जहांगीरपुरी में ही एक परिवार के सभी 26 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि इस परिवार के कुछ लोग इलाके को सील किए जाने के बावजूद घरों से बाहर निकलते रहे और एक दूसरे के घरों में भी गए जिससे यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।