दिल्ली में समाप्ती की ओर कोरोना, 24 घंटे में 135 नए मामले, 7 मरीजों की गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में समाप्ती की ओर कोरोना, 24 घंटे में 135 नए मामले, 7 मरीजों की गई जान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप अब लगभग नियंत्रित हो चुका है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली ने इस महामारी को फिलहाल हरा दिया है। लेकिन ऐसेे में जरा सी लापरवाही बहुता खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है।
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 0.18 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है।  
बुलेटिन के अनुसार, आज 201 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 260 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,168 हो गई है और 668 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 2,372 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,04,889 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,907 पर पहुंच गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 75,687 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 53,942 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,745  रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 20,702,001 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,89,579 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 5,261 पर आ गई है।
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में तीन अप्रैल को कोविड-19 से 10 मौतें हुई थीं। बुधवार को संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को संक्रमण के मामले घटकर 165 रह गए, 14 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।