दिल्ली में घटे कोरोना टेस्ट के दाम, अब 500 की जगह इतने रुपये में करवा सकते हैं RT-PCR TEST - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में घटे कोरोना टेस्ट के दाम, अब 500 की जगह इतने रुपये में करवा सकते हैं RT-PCR TEST

दिल्ली सरकार ने कोरोना की टेस्ट के दाम में कमी की है। जहां लोगों को पहले कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली सरकार ने कोरोना की टेस्ट के दाम में कमी की है। जहां लोगों को पहले कोरोना टेस्टिंग के 500 रुपये देने होते थे, अब उन्हें 300 रुपये ही देने होंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी। कोविड-19 के टेस्टिंग की लागत कम होने से खासकर तब जब तीसरी लहर के कारण राजधानी में काफी ज्यादा केस आ रहे हैं तब ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलेगी।
 12,306 नए संक्रमित सामने आए हैं
वहीं, राजधानी में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो दिल्ली में 12,306 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। हालांकि इस दौरान 43 लोगों ने संक्रमण के चलते दम भी तोड़ दिया है। अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 पहुंच गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो गुरुवार को ये 21.48 प्रतिशत पर रही।
हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ाें में कमी तो जरूर देखी गई लेकिन मौत की संख्या में बढ़त देखने को मिली है। कोरोना संक्रमितों की बुधवार को संख्या 13785 थी, वहीं 35 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुइ थी।
अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या से अधिक
एक रिपोर्ट के अनुसार  दिल्ली के अस्पतालों में जनवरी में अब तक भर्ती हुए कोविड मरीजों की संख्या अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या से अधिक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 17 जनवरी के बीच औसतन 395 कोविड रोगियों को रोजाना अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 243 रोगियों को इस अवधि में प्रतिदिन छुट्टी दी गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कुल 4,134 रोगियों को शहर के अस्पतालों से छुट्टी मिली, जबकि अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 6,707 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।