दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,321 नए केस सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है। राज्य से स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.14 लाख पहुंच गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 4,715 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चार दिनों से 4,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 60,076 नमूनों की जांच की गई है।
दिल्ली में फिलहाल 28,509 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में संक्रमित होने की दर 7.19 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 84 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांचों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक की। अब तक कुल 1,81,295 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,984 तक पहुंच गई है और 77,472 लोग की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 36,24,196 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।