दिल्ली में घटी कोरोना महामारी की रफ्तार, एक दिन में सामने आए 6,430 नए मामले, 337 लोगों ने गंवाई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में घटी कोरोना महामारी की रफ्तार, एक दिन में सामने आए 6,430 नए मामले, 337 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 6,430 नए मामले आए और 337 लोगों की मौत हो गई जबकि

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 6,430 नए मामले आए और 337 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.32 प्रतिशत पर आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 8,506 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 12.40 प्रतिशत रही थी। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को इस महामारी से 289 और लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान मामलों में आई गिरावट का मुख्य कारण लॉकडाउन लागू करना है। दिल्ली के मुख्य सरकारी एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन नए मामलों की संख्या को पिछले कुछ महीनों की तरह 2,000 की संख्या तक लाने में अब भी ‘‘लंबी दूरी तय करनी’’ है।
दिल्ली के अलावा बात करें पूरे देश की तो भारत में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।