दिल्ली में थम नही रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में थम नही रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्री

मार्च के बाद से दिल्ली में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 430% की

मार्च के बाद से दिल्ली में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 430% की बढ़ोतरी हुई है।  यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है। दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 मार्च को 932 थी जो करीब तीन सप्ताह बाद 17 अप्रैल को 4,976 हो गई और ऐसे मामलों की संख्या में करीब 430 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है। दिल्ली में पिछले 19 दिनों में कोविड-19 के 13,200 से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,976 थी जो 30 मार्च के 932 मामलों की तुलना में करीब 433 प्रतिशत अधिक है। नगर में रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,297 थी। दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है।
1681820940 858757527
कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी
विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और कोविड टीकों की बूस्टर खुराक लेनी लेने चाहिए। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने 13 अप्रैल को आगाह किया था कि अगले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। तीस मार्च से 17 अप्रैल के बीच 30 से अधिक मरीजों की मौत हुई है और इनमें 15 अप्रैल को हुई पांच मौतें शामिल हैं।
पिछले 15 महीने में सर्वाधिक है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोविड के 1,017 मामले सामने आए और सकारात्मकता दर बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गई जो पिछले 15 महीने में सर्वाधिक है। राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।