राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। खतरनाक वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच दिल्ली में मंगलवार को 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,554 पहुंच गई है। वहीं अब तक इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 166 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,638 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,554 हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त केस शीट के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाए जाने पर ही घटना की गणना इस आंकड़े में की जा रही है। यहां सोमवार को कोविड-19 के मामले 10,054 थे और मृतक संख्या 160 थी।
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों से बाज़ारों में सोशल डिस्टन्सिंग और अनुशासन का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज से कुछ आर्थिक गतिविधियाँ शुरू हो रही हैं। हमारी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि पूरे अनुशासन से रहें और करोना को कंट्रोल में रखें। इसके साथ ही मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग और हैंड सैनिटायज़र सभी के लिए अनिवार्य है। आप और आपका परिवार स्वस्थ रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। हम अनुशासन से रहेंगे, तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे।
‘अम्फान’ तूफान को लेकर राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की लोगों की मदद करने की अपील
गौरतलब है कि देश में पिछले दो दिन में कोरोना के 10 हजार मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है। वहीं संक्रमण से 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला विश्व का 11वां देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4,970 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 101139 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3163 हो गयी।