कोरोना : लॉकडाउन के चलते 3 मई तक एक्वा मेट्रो और मेट्रो फीडर बसों को नहीं चलाएगा NMRC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : लॉकडाउन के चलते 3 मई तक एक्वा मेट्रो और मेट्रो फीडर बसों को नहीं चलाएगा NMRC

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के कारण बस, ट्रेन और मेट्रो का संचालन पूरी तरह से बंद है। कोविड-19 संक्रमण के चलते 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 3 मई तक एक्वा मेट्रो रेल तथा मेट्रो फीडर बसों को नहीं चलाने का निर्णय लिया है।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि 3 मई के बाद केंद्र और राज्य सरकार की जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसके अनुसार मेट्रो रेल एवं बसें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मेट्रो रेल की फीडर बसें नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक किचन में तैयार भोजन को, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।
बता दें, गौतमबुद्ध जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। वहीं, देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10,815 तक पहुंच गई है और कुल 353 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अबतक  कुल 1,190 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए ममाले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।